
सदर प्रखंड के पूर्वी तेलपा प्राम्भिक शिक्षक नियोजन का अंतिम मेघा सूची के आधार पर आज सदर ब्लॉक में शिक्षक अभ्यार्थियों का नियोजन हुआ जिसमें बड़ी धांधली सामने आ रही है शिक्षक अभ्यर्थियो ने नियोजनकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए छ्परा डीएम को आवेदन दिया कि बिना बताए ही मौजूद पदाधिकारियो के द्वारा नियोजन कर लिया गया और बाकी अभ्यथियो को घर जाने के लिए कह दिया गया जबकि अपने नियोजन के लिए सदर प्रखंड पहुँची शिक्षक अभ्यर्थी निभा कुमारी उपाध्याय ने बताया कि मुझे अगल कमरे में बैठा दिया गया और इंतजार करने को कहा गया फिर लगभग एक घंटे बाद मेरे द्वारा पूछे जाने पर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नियोजन का कार्य हो गया।
पीड़ित शिक्षक अभ्यर्थी निभा कुमारी उपाध्याय ने छ्परा डीएम राजेश मीणा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।


