Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedछ्परा में महिलाओं ने शुरू की एक अनूठी सामूहिक विवाह कराने का...

छ्परा में महिलाओं ने शुरू की एक अनूठी सामूहिक विवाह कराने का लिया निर्णय


गरीब, असहाय, मजबूर लड़कियो की शादी कराना पुण्य का कार्य है, युवा क्रांति रोटी बैंक ने आम जन सहयोग से पांच बच्चियों की शादी कराने का निर्णय लिया है, यह सराहनीय कार्य है। उक्त बातें नंदन पैलेस पथ के महेश्वरी मेनशन भवन के सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वेता माहेश्वरी एवम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नताशा ने कही। प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए स्वेता महेश्वरी ने कहा कि पहली बार सारण में सामूहिक विवाह का आयोजन युवा क्रांति रोटी बैंक के माध्यम से किया जा रहा है इस अवसर पर प्रकाश औरनामेंट के संचालिका चांदनी ने संबोधित करते हुए कहा कि 26 जून को साढ़ा ढाला स्थित चंद्रावती पैलेस में सामूहिक विवाह का आयोजन युवा क्रांति रोटी बैंक ने किया है। उन्होंने
इस तरह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे भी मजबूर परिवार हैं जो अपने बेटियों की शादी आर्थिक संकट के कारण नहीं करा पाते हैं। युवा क्रांति रोटी बैंक इसकी शुरुआत की है। आगे भी सामूहिक विवाह का सिलसिला जारी रहेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित अस्मिता सोनी पांडेय, श्वेता माहेश्वरी, नीतू गुप्ता, बिंदिया जयसवाल एवं चित्र पैलेस के मालकिन रागिनी सिह आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह विधि विधान के तहत संपन्न होगा, इस आयोजन में प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा शहर के गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने वाले अतिथियों का स्वागत करते हुए युवा क्रांति रोटी बैंक के इंजीनियर विजय राज ने सामूहिक विवाह पर विस्तृत प्रकाश डाला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments