


6 मार्च से 3 अप्रैल तक खेले जाएंगे यह मैच


सारण जिले की फुटबॉल की सबसे प्रतिष्ठित व पुरानी प्रतियोगिता निलिमा बसु फुटबॉल लीग प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता 6 मार्च से शुरू होगी तथा 3 अप्रैल तक लीग का ग्रुप स्तर का मुकाबला खेला जाएगा।सारण जिला फुटबॉल संघ के सत्य प्रकाश यादव ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के कारण बिते साल 2020 में प्रतियोगिता आयोजन नही हो पाया था। हालांकि इस बार सारण जिला फुटबॉल संघ के महासचिव सह पूर्व मंत्री उदित राय के निर्देशानुसार पुन: निलिमा बसु फुटबॉल लीग 2021-22 का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन भी कर लिया गया है। आयोजन समिति का संयोजक सत्य प्रकाश को तथा अध्यक्ष नवीन्द्र भूषण कार्यालय सचिव प्रेम प्रकाश यादव को बनाया गया है। उधर पूरे लीग में रेफरी व अंपायरिंग के लिए भी पैनल बना लिया गया है। इसमें रामपृत रावत, विभूति नरायण शर्मा, सुरेश कुमार सिंह, जफ्फरूल्ला खां, उमेश कुमार, राजन यादव, शंभू यादव, अमितांशु मिश्रा, प्रेम प्रकाश , प्रदीप कुमार को शामिल किया गया है।
लीग प्रतियोगिता में जिले की 16 टीम लेंगी हिस्सा
रविवार 6 मार्च से शुरू हो रहे निलिमा बसु फुटबॉल लीग में जिले भर के कुल 16 टीम चैंपियन का खिताब अपने नाम करने के लिए मैदान मे ंउतरेगी। आयोजन समिति द्वारा सभी 16 टीम को कुल 4 ग्रुप ए, बी, सी एवं डी ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में 4 टीम को रखा गया है।
