
माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के द्वारा आज दिनांक-27.02.2022 को मिथिलेश स्टेडियम, पटना में आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह-2022 के समापन-सह-पारितोषिक वितरण समारोह में श्री संतोष कुमार, भा. पु. से., पुलिस अधीक्षक, सारण को अपराध नियंत्रण, कांडो के सफल उद्भेदन, बरामदगी, अपराधियों की गिरफ्तारी व विधि-व्यवस्था संधारण में उल्लेखनीय योगदान के लिये पुरस्कृत किया गया।


