


छात्र लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सारण जिला परिषद


छात्र लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राज्य अध्यक्ष सीमांत मृणाल के द्वारा सत्य प्रकाश तिवारी को छात्र लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) छपरा के जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि छात्र हित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मैं छपरा के सूरते हाल को बदलने की ईमानदार कोशिश करूंगा। मुझे जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी देने के लिए सीमांत मृणाल उर्फ प्रिंस पासवान जी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। मनोनीत छात्र लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सारण जिला अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को बदलने की पुरजोर कोशिश मैं करूंगा।
सत्य प्रकाश तिवारी, जिला अध्यक्ष, छात्र लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सारण
