Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedछात्र ने छात्र को चाकू मारकर हत्या कर दी

छात्र ने छात्र को चाकू मारकर हत्या कर दी



विभूति कुमार सिंह
घटना जलालपुर हाई स्कूल का है, जहा कुछ छात्रों की टोली गुट बनाकर पहुँची और एक छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी, मृत छात्र आदित्य कुमार नौंवी का छात्र है। जो सुबह ही विद्यालय पहुँचा की पूर्व से प्लान किये छात्रों ने हमला कर दिया। घटना के बाद जलालपुर मुख्य चौक पर आक्रोशित छात्र व ग्रामीणों ने मुख्य सड़क के अवरुद्ध कर दिया है, घटना के सम्बंध में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को कोचिंग में दोनों के बीच आपसी बकझक हुई थी, उसके बाद दूसरे छात्रों ने एक गुट बनाकर फेसबुक पर लिखा है कि खेला होबे, और सुबह में जैसे ही छात्र विद्यालय पहुँचा की दूसरे छात्र कुछ युवक के साथ पहुँचे और उसे चाकू मार दिये, फिर बाजार के लोग छात्र को अस्पताल पहुचाये जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जलालपुर मुख्य चौक को बाधित कर आगजनी और प्रदर्शन कर रहे है, वही इस मामले में पुलिस आरोपित युवकों की गिरफ्तारी में जुट गई है। वही ग्रामीण प्रदर्शन करते रहे, इसके बाद पुलिस ने दो आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली, उसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ, गिरफ्तार युवकों में शाहिल और अरसद का नाम शामिल है। पुलिस अन्य आरिपितो की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments