
छपरा-सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए है। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं संगठन द्वारा सभी खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के घोषित परिणामो में प्रिया कुमारी,शांभवी श्रीवास्तव,माही सिंह,मनीषा कुमारी,चंचल कुमारी,नेहा कुमारी,चानसी कुमारी,अनुष्का कुमारी,रीया सिंह,रागनी कुमारी,को महिला वर्ग में पहला पुरस्कार मिला जबकि सुंदरी कुमारी,मुस्कान कुमारी,पायल कुमारी,कुमारी उषा को दुसरा स्थान और कृति कुमारी को अपने वर्ग में तीसरा स्थान मिला।
पुरुष वर्ग के मुकाबले में कृष्णा कुमार,विशाल कुमार,प्रेम कुमार ,अमनदेव,अमरनाथ कुमार,रणवीर कुमार,आनंद देव,सुरज कुमार और प्रियांशु को पहला स्थान मिला जबकि आदित्य कुमार,अक्षत राज,सतवीर कुमार,आदित्य कुमार को दूसरा और यश राज को तीसरा स्थान मिला। वेट लिफ्टर सिनियर में प्रियांशु कुमार,जुनियर में अमरनाथ कुमार और बालिका में नेहा कुमारी को सफल घोषित किया गया।इसकी जानकारी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने दिया।प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया जिसमें अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया।इस मौके पर प्रदेश सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ,अमरेंद्र सिंह और आयोजन समिति के अध्यक्ष सीए अमित कुमाऱ ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।इसके पूर्व उद्घाटन समारोह में विधान पार्षद सच्चिदानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों के आलावे गांवों से आए 125 उत्साही प्रतिभागी शामिल हुए। इस मौके पर समाजसेवी सा उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं ने ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा का परिचय दिलाने का मंच प्रदान कर रही है। इस प्रतियोगिता से ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे जो देश का नाम रोशन करेंगे।
समारोह में आयोजन अध्यक्ष सीए अमित कुमार ने कहा कि खेल के जरिए समाज को एक दूसरे से जोड़ा जा सकता है। इस आयोजन के पीछे वैसे खिलाड़ियों को मौका देना है जिन्हें जिले से बाहर जाने का मौका नहीं मिल पाता है लिहाजा इस प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को समिति जिले से बाहर खेलने का मौका देगी। अमित कुमार ने कहा कि जिले में खेल के विकास के लिए उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि संगठन खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रयास कर रहा है।
इस मौके पर खेल खुद को प्रोत्साहित करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।


