


श्री राम जानकी मंदिर (राम अयोध्या शाह ) सोनारपट्टी, साहेबगंज मंदिर परिसर में एक बैठक महंत श्री रंगनाथाचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में सनातन धर्मावलंबी एवं शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।
जिसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि भागवत ज्ञान सप्ताह दिनांक 07 अप्रैल 2023 से 14 अप्रैल 2023 तक होना है, जिसमें जगतगुरु वासुदेवाचार्य जी विद्या भास्कर जी के परम शिष्य श्री त्रिदंड देव सेवाश्रम हरिद्वार के महंत जगतगुरु श्री विष्णु विक्रम स्वामी जी के द्वारा मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
जिसके संचालन हेतु एक समिति का गठन किया गया है । आप समस्त छपरा वासियों से आग्रह है कि इस पुनीत कार्य में भाग ले और पुण्य के भागी बने ।
निवेदक
महंत श्री रंगनाथाचार्य
श्री राम जानकी मंदिर (राम अयोध्या शाह ) सोनारपट्टी, साहेबगंज मंदिर
कार्यक्रम:
जलभरी : 06/04/2023
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ: 07/04/2023 से 14/04/2023


