
‐‐—————————
आगामी 22 अप्रैल को युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण जिला के तत्वावधान में छपरा शहर के मारुती मानस मन्दिर से भगवान परशुराम जयन्ती के पावन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई गुदरी बाजार राजेंद्र महाविद्यालय के समीप स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर पहुंचेगी।
शहर के विभिन्न स्थलों पर भगवान परशुराम की पूजा और आरती श्रद्धालुओं द्वारा की जाएगी।शोभा यात्रा की तैयारी जोडों से चल रही है।युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण की सभी प्रखंडों से सैकडों की संख्या में भक्त गण सम्मिलित होंगे।आयोजन समिति के प्रोफेसर विमलेश कुमार तिवारी ऊर्फ बबलू बाबा ने बताया कि मंच प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान परशुराम जयन्ती के पावन अवसर पर शोभा यात्रा के माध्यम से समाज को यह संदेश देगा कि “वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः”
सनातन संस्कृति के संवाहक ब्राह्मण समाज के लोग “अग्रतः सकलं शास्त्रं ।पृष्ठतः सशरं धनुः।।”के सूत्र वाक्य को आत्मसात कर सनातन धर्म ध्वज को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने वाले हैं।अपने त्याग और तपस्या से माॅ भारती का मस्तक गौरव से ऊंचा करते रहने को संकल्पित हैं।आयोजन समिति के पंडित अंजनी कुमार मिश्र,पंडित संजय पाठक ऊर्फ बुलाकी बाबा, पंडितश्यामसुन्दरमिश्र,
पंडित अरुण पुरोहित,पंडित शशिप्रकाश मिश्र मनोज अधिवक्ता,पंडित अनिल कुमार मिश्र ऊर्फ दीपू जी,पंडित रणजीत उपाध्याय,सहित कई लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।


