


आधा दर्जन के आसपास अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम


सारण पुलिस अधीक्षक मौके पर कर रहे है जांच
सीसीटीवी में दर्ज हुई लूट की वारदात
भगवान बाजार थाना क्षेत्र की है वारदात
छपरा शहर के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स में आज दिन के 2 बजे के करीब अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसे और हथियार के बल पर दुकान के गार्ड और कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया फिर लूटपाट शुरू कर दी।
इस दरमियान दुकान के सुरक्षा के लिये तैनात निजी गार्ड के पास मौजूद दो नाली बंदूक छीनकर से फायर कर दहशत फैला दिया।इसके बाद इत्मीनान से सभी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बने।
कितनी राशि की लूट हुई है अभी इसकी सही सही आकलन नही हो पाया है।
आशंका जताई जा रही है कि लूट लगभग करोड़ के आसपास है।
लूट की सूचना मिलने के बाद स्थानीय भगवान बाजार थाना और सारण के पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मौके पर पहुँचकर घटना की जांच कर रहे है।
