
छपरा शहर के दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में अपना परचम लहराया है ।परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय के छात्र – छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सफल छात्रों को बधाई के साथ उनका उत्साहवर्धन किया गया है ।सफल छात्रों में 94% अंक लाकर सचिन कुमार, पिता अरविंद कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही 93.8,%अंक लाकर परिधि रिद्धि , गोपाल पिता गोपाल जी प्रसाद द्वितीय स्थान और 92% अंक प्राप्त कर राज ,पिता राजीव कुमार राजू ने तृतीय स्थान पर हैं। विद्यालय में कुल 111 छात्र- छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 90% से ऊपर 9 छात्र -छात्राएं अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के सचिव श्री सुधांशु शर्मा अपने विद्यालय के छात्रों को सफल होने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।इस सफलता पर प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास ने विद्यालय के शिक्षकों को श्रेय देते हुए छात्रों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।


