


छपरा शहर के विख्यात राजेंद्र कॉलेज कैंपस में 10 दिवसीय खादी मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अमित कुमार एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्योग विभाग के तत्वावधान में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा आयोजित इस खादी मेला सह प्रदर्शनी में बिहार एवं झारखंड की 40 संस्थाएं तथा दस हस्तशिल्प के स्टाल लगाये गये हैं. इस बात की जानकारी देते हुए हैं सदर एसडीओ ने बताया कि राजेंद्र कॉलेज कैंपस में 4 मार्च से 13 मार्च तक खादी मेला सह प्रदर्शनी का संचालन किया गया है. इस मेला का मुख्य उद्देश्य बिहार के बुनकरों एवं इससे जुड़ी संस्थाओं को बाजार उपलब्ध कराना है. क्योंकि कोरोनावायरस काल में खादी एवं ग्रामोद्योग के कारोबार के बंद होने से बुनकरों की स्थिति लचर हो गई थी. जिसको देखते हुए इस मेला का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सिवान, आरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा आदि जिलों में भी इस खादी मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जहां से 5 से 10 लाख की बिक्री हुई थी. उद्घाटन के इस मौके पर उप विकास आयुक्त एवं एसडीओ के साथ जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी एवं पदाधिकारी सहित अन्य प्रतिनिधि एवं सलाहकार उपस्थित रहे.


