Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedछपरा में NEP 2020 के निर्देशानुसार ब्यूटीफिकेशन ऑफ क्लासरूम का कार्यक्रम संपन्न

छपरा में NEP 2020 के निर्देशानुसार ब्यूटीफिकेशन ऑफ क्लासरूम का कार्यक्रम संपन्न

विद्या भारती विद्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद ने बताया कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर ,छपरा में NEP 2020 के निर्देशानुसार ब्यूटीफिकेशन ऑफ क्लासरूम का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पुरी के नेतृत्व में एक चयन समिति का गठन किया गया था। इन समिति के द्वारा चयन हेतु महत्वपूर्ण 10 बिंदु तय किए गए थे। इन बिंदुओं के आधार पर प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान वाले कक्षाओं का चयन कर उनके कक्षाचार्य और कक्षा प्रमुख को सम्मानित किया जाना था। ब्यूटीफिकेशन ऑफ क्लास रूम कंपटीशन में कक्षा अष्टम ‘स ‘ को प्रथम , षष्ठ ‘ ब ‘ को द्वितीय सप्तम ‘ब ‘ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । कक्षा अष्टम ‘ स ‘ के कक्षाचर्य नीलू कुमारी एवं कक्षा प्रमुख आकृति कुमारी ,कक्षा षष्ठ ‘ ब ‘ के कक्षाचार्य सुमेधा कुमारी कक्षा प्रमुख साक्षी कुमारी ,कक्षा सप्तम ‘ ब ‘ के कक्षाचर्य अनुप्रभा , कक्षा प्रमुख प्रियल शर्मा को विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पुरी के द्वारा शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिंद्र उपाध्याय ,कुंदन कुमार ,दर्शना सिंह ,पूनम कुमारी,राजेश कुमार आशुतोष कुमार चौधरी , मणि भूषण एवम अन्य आचार्य बंधु उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments