


छपरा। सोमवार को शहर के भगवान बाजार में द सर्जन अस्पताल का बिहार की डिप्टी सीएम श्रीमति रेणु देवी ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम ने पत्रकारों व उपास्थि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छपरा शहर में आधुनिक अस्पताल के खुलने से लोगों को अब स्थानीय स्तर पर ही सर्जिकल सुबिधायें उपलब्ध हो जाएगी।यंहा के अस्पताल के डॉक्टर अमित रंजन सर्जरी विशेषज्ञ है।साथ ही उनकी पत्नी और भाई भी डॉक्टर है।जिनका लाभ छपरा के इस आधुनिक द सर्जन अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों को मिलेगा।


आधुनिकसर्जरी सुबिधा से लैस है “द सर्जन” हॉस्पिटल
छपरा जिले का एकमात्र कैंसर सर्जरी के रूप में स्थापित द सर्जन हॉस्पिटल आधुनिक सुबिधा से लैस है। अत्याधुनिक शैल्य प्रक्रिया से यहाँ कैंसर सहित अन्य जटिल रोगों का सर्जरी किया जाएगा। हॉस्पिटल में मुख्य सर्जन डॉ. अमित रंजन पटना एम्स से ख्यातिप्राप्त सर्जन रह चुके है। मीडिया से बात करते हुए। डॉ रंजन ने बताया कि छपरा का यह पहला और एकमात्र कैंसर सर्जरी हॉस्पिटल होगा।राज्य और देशस्तरीय चिकित्सा सलाह के लिए यह हॉस्पिटल मिल का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता,पूर्व डीएस सदर अस्पताल छापरा दीपक कुमार, सारण जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह,प्राचार्य अरुण सिंह, व्यव्सायी मदन सिंह, मनोज सिंह, हनुमंत सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
