Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedछपरा में किया गया चार नए लायंस क्लबों का गठन

छपरा में किया गया चार नए लायंस क्लबों का गठन


स्थानीय श्री दावत रेस्टोरेंट के सभागार में नवगठित चार क्लब, लायंस क्लब ऑफ छपरा फेमिना, लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर, लायंस क्लब ऑफ एकमा एवं लायंस क्लब ऑफ दिघवारा का इंस्टॉलेशन एवं चार्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्वागत गीत मीरा पुरी, ध्वज वंदना रितु वर्मा, परमेश्वर का आशीर्वाद सबीह फातीमा रिजवी एवं लयनवाद के उद्देश्य विभूति नारायण शर्मा ने पढ़ा । सभी चार क्लब के नए सदस्यों को कैबिनेट सचिव सपना सिंह ने लायन -सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जबकि सभी चार नवगठित क्लबों के पदाधिकारियों को पूर्व जिलापाल मधुसूदन कुमार ने पदस्थापित स्थापित किया । इस अवसर पर पूर्व जिलापाल मधुसूदन कुमार ने सभी चार क्लब को लायंस बंडी, मधुमेह मापने की मशीन एवं गोंग – गैवल प्रदान किया । इस अवसर पर जिलापाल नम्रता सिंह सभी चार क्लबों को चार्टर्ड प्रजेंट किया । साथ ही सभी सदस्यों को इंटरनेशनल पीन एवं प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया । इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन डॉ कामेश्वर राय ने दो नए लायंस क्लब देने की घोषणा की । इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्ष रेखा सिंह, लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के अध्यक्ष एस एम इब्राहिम, लायंस क्लब ऑफ एकमा के अध्यक्ष ओमप्रकाश साह एवं लायंस क्लब ऑफ दिघवारा के अध्यक्ष अमितेश कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए अपने सदस्यों के प्रति आभार जताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण के अध्यक्ष विक्की आनंद ने किया जबकि मंच संचालन रीजन चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा संकल्प में किया । जीएमटी कोऑर्डिनेटर एवं कार्यक्रम के संयोजक एस जेड ए रिजवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर विभिन्न क्लबों के बड़ी संख्या में लायन एवं लियो सदस्य उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments