
छपरा ( सारण ) जिला राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय का उद्घाटन एनसीपी के प्रदेश संयोजक श्री राणा रणवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर जिले के पार्टी पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों की एक बैठक भी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एनसीपी के सारण जिला अध्यक्ष श्री कमल नयन पाठक ने किया उक्त कार्यक्रम में एनसीपी रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रेमानन्द राय , प्रदेश सचिव श्री राकेश रंजन पटेल एवं प्रदेश सचिव श्री रोहित रॉय सामिल हुए। कार्यालय उद्घाटन के बाद पार्टी के प्रदेश संयोजक श्री राणा रणवीर सिंह ने कहा कि एनसीपी बिहार में बढ़ती बेरोजगारी , भ्रष्टाचार एवं घोटालों के खिलाफ सम्पूर्ण बिहार के लोगों को आंदोलन करने एवं किसानों को उनके द्वारा उपजाए जा रहे फसलों की उचित मूल्य नहीं मिलने एवं खेती करने में हो रही परेशानी को देखते हुए एनसीपी किसानों , मजदूरों को एक जुटकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा एवं सारण जिले के सभी पंचायतों में एनसीपी का संगठन मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर भी बल दिया ताकि बिहार के परेशान युवाओं , किसानों , मजदूरों , छात्रों को पार्टी जोड़ा जा सके ताकि बिहार में एनसीपी एक बेहतर विकल्प दे सके। पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल नयन पाठक ने कहा कि सम्पूर्ण सारण जिले में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शरद पवार जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिन रात एक कर दिया जाएगा। रोजगार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रेमानन्द राय ने बेरोजगारी दूर करने एवं गरीबों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था लागू करने पर विस्तार से पार्टी की सोच को बताया। प्रदेश सचिव श्री राकेश रंजन एवं रोहित राय ने कहा कि बिहार के किसानों मजदूरों की हालत गंभीर है जिसके लिए केंद्र एवं बिहार सरकार दोनों को दोषी ठहराया और कहा कि एनसीपी की सरकार जिस प्रकार महाराष्ट्र में विकास कर रही है उसी मॉडल को बिहार में अपनाने की जरूरत है तभी बिहार का विकास हो पायेगा। इस अवसर पर पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें प्रमुख हैं – विनोद कुमार , डॉ सचिन कुमार पूरी राय , नंहक राय , रेखा देवी , पूजा देवी ,कलावती देवी , कयूम असगर , सोनू जायसवाल , राजेश शाह आदि।


