


छपरा जिले के मौना मिश्र टोली में श्याम कुमार वार्ड सदस्य के पुत्र के छठिआर में भोजपुरी के प्रसिद्ध लोग गायक रितेश मिश्रा, सलोनी पांडेय और शिवेश मिश्रा ने लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कलाकरों ने पहले भजन से सुरुआत कर शोहर और कई लोक गीत गाए। जिससे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
जहाँ एक और अपने गायन से कलाकारों ने लोगो को झुमाया वही दूसरी और सुप्रसिद्ध नृत्यांग्नाए माही मनीषा ने अपने नृत्यों से प्रोग्राम में चार चांद लगा दी।


