सदैव कुछ बेहतर एवं नया प्रयोग करने वाला छपरा जिला शतरंज संघ जिले में शतरंज खिलाड़ियों के सम्पूर्ण विकास हेतु "छपरा मिक्स्ड टीम चेस चैंपियनशिप" आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें तीन खिलाड़ियों की टीम बनाई जाएगी जिसमें खिलाड़ी निम्नांकित होंगे :
- अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी ( टीम में इनकी संख्या अधिक से अधिक एक होगी )
- बगैर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी (टीम में इनकी संख्या अधिक से अधिक दो होगी)
- महिला खिलाड़ी (टीम में इनकी संख्या कम से कम एक एवं अधिकतम तीन होगी )
संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि प्रतिभागी तीन खिलाड़ियों की टीम का कोई नाम निर्धारित करेंगे और उसकी सूचना जिला शतरंज संघ को देंगे । इस प्रतियोगिता में जिले का कोई भी विद्यालय, महाविद्यालय या कोचिंग संस्थान भी अपनी टीम भेज सकता है । इस प्रतियोगिता में प्रथम पांच विजेता टीमों को नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा ।
यह प्रतियोगिता एक दिवसीय होगी जो पहली बार दिनांक 22 मई 2022 (रविवार) को राजेंद्र स्टेडियम के नजदीक स्थित गुरुकुल क्लासेस में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित होगी ।
Related