
चाचा नेहरू बाल दिवस के दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा नगरा सारण के दिन स्मार्ट क्लास का उद्घाटन नगरा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि श्री योगेंद्र प्रसाद चौरसिया कोरेयाँ पंचायत के मुखिया श्री ललित कुमार यादव खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह जी ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया प्रभारी प्रधानाध्यापक विजयेंद्र विजय ने बताया कि स्मार्ट क्लास से बच्चों को नई शिक्षा पद्धति के द्वारा क्लास चलाने में सहूलियत होगी गतिविधि आधारित शिक्षा में सहयोग प्रदान होगा डिजिटल इंडिया का सपना साकार होगा विजेंद्र विजय बताया कि यूनियन बैंक के प्रबंधक अनुज कुमार राजन स्मार्ट टीवी का सहयोग दिया है प्रमुख प्रतिनिधि चौरसिया जी ने कहा कि नगरा प्रखंड के लिए यह एक पहला प्राथमिक पाठशाला है जहां स्मार्ट टीवी से पढ़ाई होने जा रहा है इस विद्यालय को बुनियादी सुविधा में हर संभव हम मदद करेंगे और इस विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित किया जाएगा स्थानीय मुखिया ललित प्रसाद यादव ने कहा कि जल्द ही विद्यालय में ईटा करण एवं विद्यालय मैं बैंच अपने स्तर से दूंगा गणेश शाह पंचायत समिति प्रतिनिधि कोरेयां ने 5 जोड़ी बैंच देने का वादा किया नगरा प्रखंड के बीआरपी राजेश कुमार सिंह ने मुखिया को विद्यालय का संरक्षक बनने का आग्रह किया नगरा प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सुनिल कुमार सिंह अनिता कुमारी गायत्री कुमारी रेनू देवी राजेश्वर राय संतोष कुमार सिंह पंचायत प्रतिनिधि सदस्य सत्येंद्र कुमार सिंह लेखापाल राजीव कुमार राजकीय पुरस्कार शिक्षक नसीम अख्तर विष्णु प्रसाद सोनू कुमार राजीव कुमार चौधरी इत्यादि सम्मानित शिक्षक जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए आगत आगंतुकों का स्वागत गुलाब की कली एवं अंग वस्त्र देकर किया गया


