
मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार ढाला के समीप ओवर ब्रिज के नीचे का है जहां तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार वृद्ध की ठोकर मार मार दी जिससे घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की हुई मौत वही स्थानीय लोगों ने इस तरह की हो रही घटनाओं से नाराज और आक्रोशित दिखे महीने भर में यहां इस तरह के हादसों से तीन से चार लोग अपनी जान गवां देते है, स्थानीय लोगों ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को यहां सुरक्षा की दृष्टि से इस चौराहे पर ब्रेकर की मांग की थी जो महाराज गंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने वहां के स्थानीय लोगो से उद्घाटन के पहले भी वादा किया था लेकिन आज तीन वर्ष बीतने को लेकिन अबतक सांसद के द्वारा इस चौराहे पे अबतक को भी सुरक्षात्मक कार्य नही करवाया गया है यहां तक कि एक भी स्पीड ब्रेकर भी नही लगवाया गया है जिससे तेज रफ्तार में चल रहे वाहनों पर अंकुश लग सके।
अबतक यहां लगभग 50 लोग तेज रफ्तार में आ रही वाहनों का शिकार हो चुके है है दर्जनों परिवार उजड़ चुके है वही इस बात से काफी नाराज स्थानीय जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सांसद को कई बार बैरिकेटिंग एवम स्पीड ब्रेकर ले लिए निवेदन किया गया लेकिन सांसद महोदय के कानों तक आजतक आवाज नही पहुँच पाई।वही इस तरह के हादसों से स्थानीय ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल बना रहता है कि कब किसके साथ इस तरह का हादसा हो जाय ये कोई नही जान सकता।


