


संवाददाता/रसूलपुर: 13 नवंबर 2022 को ग्रीन प्लेनेट्स द्वारा आयोजित 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ में छपरा जिले के एकमा प्रखंड अंतर्गत असहनी गाँव के डॉ. शैलेन्द्र सरगम को मिला कांस्य पदक । बतातें चले कि डॉ शैलेन्द्र सरगम हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं अभी कुछ दिन पहले उन्हें साहित्य के क्षेत्र में विद्यासागर सम्मान मिला था।उन्होंने बातचीत में बताया कि कलम के साथ शारिरीक फिटनेस पर भी ध्यान देना चाहिए जो कि मैं देता हूँ । श्री सरगम राष्ट्रीय स्तर के कवि और गीतकार भी हैं।उनके ट्रेनर शंकर शर्मा और धीरू भाई हैं जो गुजरात योग पीठ द्वारा अहमदाबाद के सिंगरवा में नियमित योग सिखाया करते हैं । इस खबर को सुनकर उनके सभी के चाहने वालों में हर्ष का माहौल है। स्टार लोक गायक उदय नारायण सिंह, कवि शैलेन्द्र साधु , शिक्षक सिध्देश्वर पाण्डेय , पंडित देवेंद्र दुबे के साथ कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।


