
छपरा। छपरा के नेवाजी टोला स्थित एबीसी प्रिपेरटॉरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार ने फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। वही संजय कुमार ने विद्यालय के सभी सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया। समारोह को संबोधित करते हुए संजय कुमार ने कहा कि तकनीक आधारित परीक्षा आज की जरूरत है और स्मार्ट क्लास की शुरुआत होने से विद्यालय के बच्चों को शिक्षा मिलने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्मार्ट क्लास के जरिए विश्वस्तरीय शिक्षा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि एबीसी प्रेप्रेटरी स्कूल के बच्चे अच्छा प्रसाद प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक शंभू प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया वही प्राचार्य रीता देवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में कुल 40 बच्चों को पुरस्कृत किया गया , जिसमें अमित कुमार सनी कुमार समृद्ध कुमार हिमांशु कुमार आर्यन कुमार रवि कुमार पवन कुमार वंशिका का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।


