Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedछपरा ओवरलोडिंग के खिलाफ एकजुट सारण जिला ट्रक एसोशिएशन के आह्वान पर...

छपरा ओवरलोडिंग के खिलाफ एकजुट सारण जिला ट्रक एसोशिएशन के आह्वान पर एमवीआई संतोष कुमार के साथ हुई बैठक

 डोरीगंज ( छपरा )

छपरा ओवरलोडिंग के खिलाफ एकजुट सारण जिला ट्रक एसोशिएशन के आह्वान पर गुरुवार को एमवीआई संतोष कुमार के द्वारा डोरीगंज के झंगा चौक पर एकत्रित संगठन के सदस्यों से मिल उन्हें इस पहल के लिए प्रोत्साहित करने के साथ साथ हर संभव प्रशासनिक सहयोग का भी आश्वासन दिया

 इस दौरान ट्रक मालिकों ने एमवीआई के समक्ष मानक क्षमता से अधीक की लोडिंग पर जांच हेतु धर्म काटा लगाने , जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस चेक पोस्ट बनाने तथा बालू का चालान कम करने संबंधी मुद्दों पर बातें की

 जिसपर एमवीआई श्री कुमार के द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया उन्होंने बताया कि ट्रक मालिकों के द्वारा ओवरलोडिंग के खिलाफ यह अभियान एक अच्छी पहल है गाड़ियां यदि अन्डरलोड चले तो अवैध खनन को भी  नियंत्रित किया जा सकता है जिनके विरूद्ध लगातार कारवाइयों का दौर जारी है  जिनसे लाखों रूपये जुर्माना भी वसूला जा रहा है वही इस दौरान मौके पर पहुंचे जिला खनन पदाधिकारी व खान निरीक्षक ने भी ट्रक मालिकों के इस पहल को सराहा 

वही इस मौके पर एसोशिएशन के सचिव श्रीकांत सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग से इस व्यवसाय को भारी नुक़सान हो रहा है भारी भरकम जुर्माने की कारवाई के साथ गाड़ियों की सेहत भी समय से पहले ही जबाव दे देती है  इसलिए सभी ट्रक आनर से मैं अपील करता हूं कि अपनी गाड़ियां किसी भी सूरत में अन्डरलोड ही चलाए 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments