Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorizedछठ घाटो पे बीएलओ रहेंगे मौजूद मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु...

छठ घाटो पे बीएलओ रहेंगे मौजूद मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु लोगो को करेंगे जागरूक

बैठक में सदर एसडीओ संजय कुमार राय ने सभी बीएलओ को दिए निर्देश
छपरा सदर अनुमंडल कार्यालय में 118 छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लगभग सभी बीएलओ को लेकर एक बैठक की गई बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि निर्धारित पपत्र में नाम जोड़ने मृत एवं पलायन तथा नाम उम्र आदि में संशोधन के लिए घर-घर जाकर प्रपत्र भरवाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों का मतदाता सूची में नाम जुड़ सके जिनकी उम्र 01/012024 को 18 वर्ष हो रहा हो वह सभी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रह जाए इसके लिए सभी बीएलओ को यह निर्देश दिया गया है कि यह छठ व्रत के समय सभी लोग अपने घर आते हैं इस समय ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम जुड़ जाए जो 18 वर्ष की उम्र के हो चुके हो और मतदाता सूची में मृत एवं पलायन मतदाता को जांचों प्रांत विलोपित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है साथ ही छठ पूजा के दौरान सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि छठ घाटों पर बैनर लगाकर प्रचार प्रसार एवं कैंप लगाकर पात्र लोगो के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं मृत्यु एवं पलायन लोगों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने का निर्देश दिया इस कार्य का सतत अनुश्रवण करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी छपरा सदर एवं रिवीलगंज को प्राधिकृत किया गया इसके अतिरिक्त लिंगानुपात सुधार हेतु महिला जो मतदाता होने की पात्रता रखती है को विशेष रूप से चिन्हित कर नाम जोड़ने हेतु भी निर्देश दिया गया वहीं आज के इस बैठक में सदर एसडीओ संजय कुमार राय की अध्यक्षता में हुई जिसमें सदर प्रखंड के विकास पदाधिकारी विनोद आनंद एवं रिवील गंज प्रखंड विकास पदाधिकारी लालबाबू पासवान और सदस्यों सत्येंद्र सिंह सहित दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments