Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorizedचौर क्षेत्र में तालाब निर्माण कार्य का जिला पदाधिकारी सारण ने किया...

चौर क्षेत्र में तालाब निर्माण कार्य का जिला पदाधिकारी सारण ने किया निरीक्षण

सारण, छपरा 07 जून : सारण जिले में 17.23 हजार मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य मत्स्य विभाग मे निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत जिले में अनुपयोगी पड़ी चौर जमीन में निजी मत्स्य पालको को अनुदानित योजनाओं का लाभ दे कर मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस क्रम में मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत अधिक से अधिक तालाब का निर्माण कर मत्स्य उत्पादन का प्रयास किया जा रहा है। आज श्री अमन समीर (मा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा श्री राधाकान्त सिंह, ग्राम – ब्राहिमपुर गोपी, पंचायत- नवादा, प्रखण्ड -मशरख के तालाबों का निरीक्षण किया गया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधित विस्तृत जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉ० जय शंकर ओझा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सारण ने बताया कि योजनाओं के तहत सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर तालाब निर्माण एवं इनपुट योजना स्वीकृत है तथा अति-पिछड़ी जाति / अनुसूचित जाति के लाभुकों के लिए योजना 70 प्रतिशत अनुदान पर स्वीकृत है। योजना के तहत तीन मॉडल उपलब्ध हैं, जिसमें एक हेक्टर में एक तालाब निर्माण, एक हेक्टर में दो तालाब निर्माण एवं एक हेक्टर में चार तालाब निर्माण की इकाई लागत क्रमशः 9.69, 8.88, 7.32 लाख है। जिलाधिकारी महोदय ने निदेश दिया की कृषकों को औषधीय पौधों की खेती, मोती संवर्धन, मत्स्य पालन के साथ सोलर उर्जा का एकीकरण जैसे नवाचार हेतु कृषकों / पदाधिकारियों को शीघ्र प्रशिक्षित किया जाए। कृषक श्री राधाकान्त सिंह के प्रक्षेत्र पर जिलाधिकारी महोदय ने वृक्षारोपण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा श्री मानोज कुमार सहनी के बहियारा ग्राम (नवादा पंचायत) स्थित तालाबों का निरीक्षण किया गया तथा जयन्ती रोहु की अंगुलिकाओं का संचयन किया गया तथा मत्स्य उत्पादन में आ रही समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा निदेशित किया की बेहतर ब्रूड की व्यवस्था हेतु एक शोध-परक अध्ययन किया जाए तथा किसानों के मत्स्य विपणन संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु एक कार्य योजना बनाई जाए तथा उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। जिलाधिकारी महादेय ने किसानों को जैविक खेती, औषधीय पौधों की खेती अपनाने पर बल दिया तथा आश्वस्त किया कि आवश्यकता पड़ने पर आसवन संयंत्र के लिए सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा ।
मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य में पाई गई अनियमितताओं के लिए निरीक्षण के समय अनुपस्थित पंचायत रोजगार सेवक विजय कुमार पर अनुशासनिक कार्रवाई तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा मशरख प्रमोद कुमार से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments