
मंदिर में रखे दान पेटी के पैसे एवं मंदिर के जरूरत के सारे सामानों की लगभग चोरों ने बीती रात चोरी कर है छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिशुपार्क स्थित तपोवन नाथ मंदिर जो बरसों पुराना मंदिर बताया जाता है जिसमें बीती रात चोरों ने मंदिर में ताला तोड़कर दान पेटी के सारे पैसे एवं बल्ब पंखे एवं जरूरत के सामान सभी उठाकर ले गए।
आए दिन चोरी के इस घटना से लोगों में काफी डर का माहौल बनता जा रहा है पिछले दिनों की बात करें तो इस तरह की चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन चोरों का खुलासा हो पाना नामुमकिन सा लगता है।


