Saturday, December 9, 2023
HomeUncategorizedचुनाव कार्य में तकनीकी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक: डीवाइईओ

चुनाव कार्य में तकनीकी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक: डीवाइईओ

दो केंद्रों पर 15 सौ मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

छपरा
चुनाव में पेट्रोलिंग कम कलेक्टिंग मैजिस्ट्रेट की भूमिका अति महत्वपूर्ण है. इवीएम के समस्त कस्टोडियन वही होते हैं. मशीन प्राप्ति से लेकर बज्रगृह पर रीसिविंग तक उसके सुरक्षा की सारी जिम्मेदारी उन्हीं की होती है. उक्त बातें उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने आसन्न नगर निकाय चुनाव को लेकर ब्राह्मण स्कूल में आयोजित पीसीसीपी के ट्रेनिंग का अनुश्रवण के दौरान कहीं. उन्होंने महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि चुनाव के दिन मॉक पोल का अत्यधिक महत्व है. पीसीसीपी यह सुनिश्चत करेंगे कि मॉक पोल के बाद सीआरसी की प्रक्रिया अपनाते हुए वोट डिलीट कर दिया गया है. इसके लिए वे स्वयं टोटल बटन दबा कर जीरो वोट देखने के पाश्चात ही वास्तविक मतदान प्रारंभ करने की अनुमानित देंगे. वहीं चुनाव समाप्ति के पश्चात्‌ मशीन क्लोज करने के पूर्व पुनः टोटल बटन दबा कर यह देख लेंगे कि कुल पड़े वोट की संख्या रिपोर्ट में दर्ज की गयी है. उन्होंने सभी दस कमरों में घूम कर प्रशिक्षण के स्तरीयता की जांच की. प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर को उन्होंने संक्षिप्त और ठोस बिंदुओं को दोहराने की बात कहते हुए कहा कि उन तकनीकी बिन्दुओं पर अधिक जोर दें जिनके कारण रिपोल या विवाद की नौबत आती है. चुनाव को शांतिपूर्ण और त्रुटि रहित कराना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए. केंद्र पर मास्टर प्रशिक्षक अनिल शर्मा, मणिकांत तिवारी, विनय तिवारी, विजय विजयेंद्र, चंचला तिवारी, रमेश चंद्र, वंदना गुप्ता, चांदनी तिवारी, विनय प्रताप, अभिलाषा, धर्मेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि ब्राह्मण स्कुल के साथ राजपूत स्कुल केंद्र पर कुल 15 सौ चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments