
5अगस्त को संपन्न हुए सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नामांकन से लेकर मतगणना तक चुनाव पर्यवेक्षक एवं मतदान पदाधिकारी के द्वारा धांधली की गई। सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की मतगणना के दौरान अंतर विद्यालय परीक्षा सचिव के पद पर हुए मतगणना में मतदान पदाधिकारी के द्वारा कुल मत की संख्या में हेर-फेर की गई और जबरी टॉस कराया गया टॉस भी पारदर्शी ढंग से नहीं हुआ टॉस उम्मीदवार के साथ नही करा कर जिला सचिव पद के प्रत्याशी के द्वारा कराया गया। सभी को मालूम होना चाहिए की टॉस उम्मीदवारों के बीच होनी चाहिए। जबकि ऐसा नहीं हुआ पर्यवेक्षक महोदय के द्वारा जो सोशल मीडिया में एक वीडियो डाला गया है उसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है की टॉस में भी धांधली की गई। और टॉस बोलने वाले विद्यासागर विद्यार्थी को एक तरफ जीत का सेहरा दे दिया गया ।इसका विरोध करने पर मतदान पदाधिकारी ने हमारी एक एन सुनी मालूम हो की मतदान पदाधिकारी के द्वारा जब बताया गया की सुनील कुमार को 96एवं रमेश लाल शाह को 96 मत प्राप्त हुए हैं और टॉस होगा तो मैं इसका पुरजोर विरोध किया और मैं बताया की मैं स्वयं आपके द्वारा बताए गए प्रत्येक राउंड के मतों को लिख रहा हूं और उसके अनुसार मुझे 96 मत प्राप्त है और रमेश लाल शाह को 94 प्राप्त है इस आधार पर आपके द्वारा बताया जा रहा बिल्कुल मत की बिल्कुल गलत है जबकि दो मत पत्र में रमेश लाल शाह का मत अवैध पाया गया था लेकिन मतदान पदाधिकारी ने हमारी एक न सुनी। आश्चर्य की बात है कीअभी तक जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के संपन्न हुए चुनाव का परिणाम घोषित नहीं किया गया। दैनिक समाचार पत्र के द्वारा मांगने के उपरांत भी उनके द्वारा रिजल्ट प्रकाशित ना करना कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में प्रतीत हो रहा है मैं राज्य चुनाव आयुक्त महामाया विनोद सर को व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर चुका हूं अब देखना है राज्य चुनाव आयुक्त क्या निर्णय करते हैं मेरा राज्य चुनाव आयोग से या मांग है की मतगणना दोबारा कर कर जो परिणाम आए उसे घोषित किया जाए ।सुनील कुमार प्रत्याशी सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ अंतर विद्यालय सचिव


