Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedगौरैया सरंक्षण के लिये घोंसलों एवं जलपात्रों का वितरण

गौरैया सरंक्षण के लिये घोंसलों एवं जलपात्रों का वितरण


चहकता घर फाउंडेशन द्वारा ग्रेटर नोएडा में परी चौक पर स्थित अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान के सभागार में गौरैया संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तीन सौ से अधिक कृत्रिम घोंसले एवं जलपात्र वितरित किए गये।
चहकता घर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार जांगिड ने बताया कि इस कार्यक्रम में छतीसगढ़ के वन सरंक्षक आईएफ़एस दिलराज प्रभाकर मुख्य अतिथि रहे और अध्यक्षता सत्या माइर्क्राे फाइनेंस के सीईओ श्री विवेक तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आगरा एडीएम श्री हिमांशु गौतम, बीएसएफ़ के पूर्व आईजी श्री हरिगोपाल गर्ग, सीआरपीएफ़ के पूर्व आईजी श्री जोगिंदर सिंह, गुर्जर संस्थान के अध्यक्ष श्रीं योगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्री धर्मेंद्र चंदेल, मेरठ से अपर सांख्यिकी अधिकारी पुष्पा आर्य, जयपुर के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता श्री सीताराम नारनोलिया सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
चहकता घर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक व्यवसायी श्री पंकज रौशा ने बताया कि गौरैया के लिए कृत्रिम घोंसले वैज्ञानिक एवम् प्राकृतिक पद्दत्ति से इस प्रकार बनाएँ गये हैं कि इसमें चिड़िया बिना डर के अपना घर बिना लेती हैं। उन्होंने बताया कि फाउडेंशन का यह प्रयास रहेगा कि अगले एक वर्ष में 50 हजार घोंसलें लगाये जायें।
चहकता घर के महासचिव श्री भारत भूषण ने धन्यवाद भाषण दिया और पधारे हुए सभी मेहमानों को मंच पर घोंसले वितरित करवाये। कार्यक्रम में कई कवयित्री अंजली सिसोदिया, कवि ओम रायजादा एवं बालिका राशिका ने अपने मधुर कंठ से काव्य पाठ किया वहीं सुश्री काव्या रोशा, कृति रोशा एवं शिया रोशा ने गौरेया सरंक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम को रामलीला कमेटी अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, सपा नेता श्री राजकुमार भाटी, समाज सेवी श्री सविंदर सिंह एवं श्री सुभाष भाटी, श्री के पी सिंह कसाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त आयुक्त डॉ दिनेश कुमार जांगिड ने किया।

दिनेश गौड़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments