


बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के बनौरा गांव निवासी स्व: त्रिभुषण कुमार प्रसाद के पुत्र एवं 18 वर्ष के उम्र मे पीएचडी करने वाले जूनियर वैज्ञानिक डा० विवेक कुमार ने हिमाचल प्रदेश के इंडस्ट्रियल एरिया काला-आम्ब मे पार्टनर शीप मे डी० डी० एम० फार्मास्युटिकल कम्पनी स्टार्ट कर दिया है। जिसमे केवल सिरप और क्रीम की मैन्युफैक्चरिंग किया जा रहा है । साथ ही कम्पनी को जीएमपी एवं जीएलपी द्वारा मान्यता दिया गया है । विवेक अभी हिमालयन ग्रुप ऑफ़ फार्मेसी के द्वितीय वर्ष के छात्र भी हैं ।


