
गुरु गोविंद सिंह जयंती पर छपरा में हॉकर बंधुओ के बीच हुआ कंबल का वितरण.


अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब ,इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन व गुरुद्वारा कमिटी छपरा के सौजन्य से रविवार की प्रातः बेला में ठंड को मद्देनज़र रखते हुए सुबह प्रतिदिन घर घर समाचार पत्र पहुंचाने वाले हॉकर बंधुओ हेतु कंबल उपलब्ध कराया गया, हॉकर बंधुओं ने संस्था के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया, लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल ने वहां मौजूद हॉकर बंधुओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनका कार्य बेहद हिम्मत वाला है जो ठंड मौसम में भी प्रातः बेला से ही अपने कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करने का कार्य करते हैं एवं इनके माध्यम से हम सब घर बैठे देश विदेश की खबरों की विस्तृत जानकारी आसानी से ले पाते हैं, इसी कड़ी में आज इन हॉकरों को भेंट स्वरूप कंबल उपलब्ध कराए जा रहे हैं, आवश्यकता होने पर आगामी दिनों में और भी ज़रूरत की चीज़ें इन्हें उपलब्ध कराई जाएंगी, गुरुद्वारा कमिटी के सचिव सरदार राजू सिंह ने गुरु गोविंद सिंह द्वारा देश एवं समाज हित में दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन वृतांत को विस्तार पूर्वक अवगत कराया.
इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन से सचिव सुधाकर प्रसाद व कोषाध्यक्ष संतोष ब्याहुत ने संयुक्त रूप से कहा कि हॉकर लोग भी एक तरह का सामाजिक कार्य ही कर रहे हैं क्योंकि इनके माध्यम से ही घर घर में पत्रिका आसानी से पहुंच पाती है, उन्होंने कहा कि छपरा के हॉकर बंधु बहुत ही ईमानदार एवं मिलनसार हैं, सभी हॉकरों को सेक्रेटरी सुधाकर प्रसाद द्वारा सुबह सुबह चाय की भी व्यवस्था की गई.
मौके पर मुख्य रूप से लायंस क्लब एवं इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल, सचिव सुधाकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष संतोष ब्याहुत, धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित, सरदार राजू सिंह, विशाल ब्याहुत, दिनेश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित हु

