
3 दिसंबर को गीता महोत्सव के अवसर पर अभाविप डोरीगंज नगर इकाई के द्वारा घर – घर के अलावा क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान मे जाकर श्रीमद भगवत गीता के बारे में बताया गया और लोगों को बतलाया गया की आखिर हमारे लिए गीता का ज्ञान कितना महत्वपूर्ण है, श्रीमद्भागवत गीता से स्वयं के व्यक्तित्व में निखार आ सकता है तथा पूरा विश्व भगवान श्री कृष्ण के उपदेश श्रीमद्भागवत गीता के रास्ते पर चल के शांति के मार्ग पर चल सकता है उक्त बातें हैं डोरीगंज नगर इकाई के नगर मंत्री पिकनिक कुमार ने कहा इस कार्यक्रम मे क्षेत्र के लोगो का भरपूर सहयोग मिला।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से, सौरभ सागर, अर्पित शारदा, आशीष उपाध्याय, मनीष कुमार, रोहित कुमार, सुमित कुमार और कमलकान्त मुख्य रूप से शामिल थे।


