
राम जयपाल महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन


छपरा। खेलकूद प्रतियोगिता अकादमिक माहौल बनाने में कारगर सिद्ध हो रहा है। कॉलेजों में खेलकूद प्रतियोगिता होना शुरू हुआ है। विश्वविद्यालय के अन्य महाविद्यालय भी प्रतियोगिता का आयोजन करें। ये बातें जय प्रकाश विश्वविद्यालय,छपरा के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने राम जयपाल कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में कहीं। राम जयपाल महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 18 अप्रैल से 20 अपै्रल तक हुआ। खेल में शतरंज, कैरम,बैडमिंटन, वॉलीबॉल,फुटबॉल तथा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो0(डॉ.) इरफान अली ने कुल 6 प्रकार की प्रतियोगिताएँँ कराने के लिए खेलकूद संयोजक डॉ0 राकेश कुमार यादव को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अनिता तथा डॉ0 अभिषेक दुबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 नागेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ0 इंद्रकांत, डॉ0 विद्याधर, डॉ0 अब्दुल खालिक, डॉ0 ऐमन रेयाज, डॉ0 शिव कुमार, डॉ0 अमित रंजन, डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार, डॉ0 तोषी, डॉ0 कौशल किशोर चौधरी, डॉ0 मनीष, डॉ0 राजू प्रसाद, डॉ0 सुधांशु आदि उपस्थित थे।
शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय शुभम कुमार, कैरम में प्रथम रोहित कुमार दास, सूरज कुमार द्वितीय,बैडमिंटन बालिका में प्रथम प्रिया कुमारी, द्वितीय रानी कुमारी, वालीबॉल में टीम ए में प्रकाशदीप, भोला कुमार, रंजीत कुमार, दानिश रज़ा, मोहित कुमार को प्रथम पुरस्कार, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में अशोक कुमार प्रथम, बालिका में प्रिया कुमारी प्रथम, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भोला कुमार प्रथम एवं बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला। 200 मीटर दौड़ में लड़कों में रौशन कुमार द्वितीय तथा ऋचा कुमारी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।


