


सारण, छपरा 03 अक्टूबर : खनुआ नाला पर बने कुल 330 दुकानों में से कुल 305 दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया है।आज 3 अक्टूबर 2023 को 38 दुकानों को तोड़कर हटाया गया। शेष दुकानों को भी जल्द ही तुड़वा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर के द्वारा सख्त लहजे में निर्देश दिया गया है कि खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को अविलंब हटवावें। उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।


जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।
