Monday, May 29, 2023
HomeUncategorizedक्रीड़ा भारती का जिला इकाई गठित, अमरेंद्र बने अध्यक्ष तो पंकज कुमार...

क्रीड़ा भारती का जिला इकाई गठित, अमरेंद्र बने अध्यक्ष तो पंकज कुमार बने मंत्री


छपरा। क्रीड़ा भारती की सारण जिला इकाई के गठन के लिए एक बैठक आयोजित की गई। रविवार को अयोजित बैठक में सारण जिला की नवगठित इकाई की सर्वसम्मति से घोषणा की हुई। जिसमें अमरेंद्र सिंह को नवगठित जिला इकाई का अध्यक्ष बनाया गया। वही मंत्री पंकज कुमार कश्यप एवं कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार बनाए गए। पुनर्गठित नव इकाई के जिला इकाईमें सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए प्रमुख सूरज कुमार, कीड़ा केंद्र प्रमुख कुमार कौशलेंद्र एवं प्रचार प्रमुख के लिए मनोकामना सिंह के नाम पर आम सहमति जताई है। मातृशक्ति प्रमुख के लिए श्रीमती आरती कुमारी का मनोनयन किया गया। वही अनुमंडल स्तर पर भी नवगठित इकाई की विस्तार की घोषणा की गई। जिसमें छपरा सदर अनुमंडल से संयोजक सुशील कुमार, सहसंयोजक निकुंज कुमार, मढ़ौरा अनुमंडल के संयोजक संजीव कुमार, सहसंयोजक प्रभाकर सिंह, सोनपुर अनुमंडल के संयोजक वैभव कुमार एवं सहसंयोजक दीपक कुमार एवं गौरी शंकर कुमार को बनाया गया। प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ के विभाग संचालक विजय कुमार सिंह, उत्तर बिहार प्रांत के सह मंत्री नवीन सिंह परमार की सहमति से जो अन्य प्रस्ताव पर मुहर लगी, उसमें प्रत्येक अनुमंडल से न्यूनतम 30 सदस्य को जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल संचालन हेतु कार्यक्रम के कार्यक्रम प्रमुख भी नामित किए जाएंगे। इस बैठक में ओम प्रकाश गुप्ता, विनय पंडित, रवि सोनी , रामबाबू पांडे, बृजेश देशमुख, सुरेश प्रसाद सिंह अनिल कुमार आजाद समेत दर्जनों लोग शमिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments