
आज दिनांक 12/07/2022 को सारण जिला क्रिकेट संघ से जुड़े 21 क्लबों का मीटिंग संपन्न हुआ.मीटिंग में सर्वसम्मति से एक adhock कमिटी बनाया गया। जिसमे निर्णय लिया गया की सारण जिला क्रिकेट संघ का चुनाव लोढा कमिटी के नियम के अनुसार नही हुआ है । अतः जिला कमिटी को भंग करके आज से सारण जिला क्रिकेट संघ के सारे कार्य यही adhock कमिटी ही करेगी। सर्वसम्मति से इस कमिटी का अधक्ष्य प्रतीक सिंह, संजोजक=रोहित कुमार,एवम तीन सदस्य 1. मोहम्मद रफ़ी इकबाल 2.आनंद जी 3. गौस मोहम्मद रूमी को बनया गया। सारे क्लब के सहमति से ये निर्णय लिया गया।


