
***
कल देर शाम माननीय कुलपति महोदय बिना पूर्व सूचित किये नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी का औचक निरीक्षण किया।माननीय कुलपति महोदय महाविद्यालय को देखकर बहुत प्रसन्न हुए।
वहां की व्यवस्था को देखकर माननीय कुलपति महोदय बहुत प्रसन्न हुए।
गामीण क्षेत्र मे होने के बाद भी वह बहुत ही अच्छा है।
शहर के बहुत से महाविद्यालयों से बहुत अच्छा है।सभी लेबोरेटरी बहुत ही अच्छी हैं।डी आर सी 1 और डीआरसी 2 बहुत ही ठीक ढंग का मिला।
पुस्तकालय मे आज भी किताब ईसू रजिस्टर पर चढ़ाई गई है।प्राचार्य डॉक्टर प्रमेन्द्र रंजन और क्षेत्र की मुखिया भी उपस्थित हुईं।साथ मे वित्त पदाधिकारी श्री नासिर जमाल भी उपस्थित हुए ।

