
*
आज पूर्वाह्न मे जयप्रकाश विश्विद्यालय कैम्पस स्थित मनोविज्ञान विभाग में हो रहे प्रैक्टिकल का औचक निरीक्षण कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने किया।जब कुलपति महोदय परीक्षा हॉल में गये तो क्रमांक के अनुसार छात्राओं को नही बैठाया गया था।
कुलपति ने इसे बहुत गंभीरतापूर्वक लिया और असिस्टेंट से क्रमांक के अनुसार बनवाकर सबको स्वयं से अनुक्रमांक के आधार पर बैठाये।
इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ,डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद नोडल आफिसर सह अध्यक्ष स्नातकोत्तर बनस्पति विभाग भी साथ मे थे।
कुलपति महोदय ने जब छात्राओं की प्रैक्टिकल की कापी चेक किये तब बहुत ही अशुद्धियां दिखाई दीं।कुलपति महोदय ने जेड ए इस्लामिया महाविद्यालय के हेड को तुरंत तलब किया।कुलपति महोदय ने कहा कि हेड पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।


