
कुलपति प्रोफेसर फारूक अली सर्वप्रथम सोशल साइंस ब्लाक में निरीक्षण के लिए गये। सर्वप्रथम अर्थशास्त्र विभाग का औचक निरीक्षण हुआ। कुलपति ने बताया कि अर्थ शास्त्र के विभागाध्यक्ष आकस्मिक अवकाश पर थे। प्रोफेसर डॉक्टर शंकर साह 4 दिनों से विना सूचित किये अनुपस्थित थे।21 ,23,24,25 मई को वे विभाग मे उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं किये, ऐसा माननीय कुलपति महोदय ने बताया।प्रोफेसर ए के तिवारी 25.5.2022 के लिए कोई सूचना नही दिये।डॉक्टर पियूष भदानी का पी जी प्रथम सेमेस्टर का क्लास चल रहा था।कुल छात्र 37 उपस्थित 4।
राजनीति शास्त्र विभाग में सभी शिक्षक उपस्थित थे।डॉक्टर विकास चौहान का वर्ग संचालित हो रहा था।पीजी 1st सेमेस्टर के वर्ग में 37 छात्रों में से तीन छात्र आये हुए थे।राजनीति विज्ञान विभाग के उस वर्ग में अंकित कुमार का 59,प्रीती कुमारी का 70 और विनय कुमार यादव की उपस्थिति 10थी।
कुलपति महोदय ने कहा कि उपस्थिति पंजी में जो छात्र कभी नही उपस्थिति बनाए हैं, उनको परीक्षा फार्म नही भरने दिया जायेगा।
अंग्रेजी विभाग मे सभी शिक्षक उपस्थित थे।छात्र एक भी नही आये थे।
गणित विभाग में सभी शिक्षक उपस्थित थे।7मे से 1छात्रा आयी थी,सिंधु प्रिय दर्शनी।
इतिहास विभाग मे सभी शिक्षक उपस्थित थे। पी जी 1st सेमेस्टर के 63 में से 6छात्र क्लास मे उपस्थित थे।
भूगोल विभाग में प्रि सबमिसन वाइवा चल रहा था,लेकिन अन्य विभाग को इसकी खबर नहीं थी इसलिए कुलपति महोदय ने प्रि सबमिसन वाइवा को अस्वीकृत कर दिया।अब किसी भी वाइवा के पहले अन्य विभाग को भी खबर करना होगा।
कम्प्यूटर में आज हिन्दी का कम्प्यूटर का क्लास चल रहा था।विदित हो कि आज 50,50का हिन्दी का दो बैच दोनो सत्रो में चलेगा।
दूरस्थ शिक्षा विभाग में कुलपति महोदय के साथ प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर उदय अरविंद डीन साइंस, प्रोफेसर ए आर शफी डायरेक्टर इगनू भी माननीय कुलपति महोदय के साथ थे।


