
कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय कैम्पस में समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, प्राचार्य राजेंद्र महाविद्यालय छपरा,एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर रमेश कुमार सिंह और डॉक्टर तनुका चैटर्जी के साथ आवश्यक बैठक **
आज जानकी नवमी का अवकाश है,इसके बावजूद माननीय कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने राजेंद्र महाविद्यालय को पार्थेनियम मुक्त करने के लिए एक आवश्यक बैठक प्राचार्य डॉक्टर बैकुंठ पाण्डेय और समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोफेसर हरिश्चंद्र तथा एन एस एस के राजेंद्र महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारियों डॉक्टर रमेश कुमार सिंह और डॉक्टर तनुका चटर्जी के साथ किये।सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 11.5.2022 को 7 बजे से एन सी सी के आफिसर कैप्टन संजय कुमार सिंह अपने कैडेटों के साथ ,सभी एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी अपने स्वयंसेवकों के साथ, माननीय कुलपति महोदय और विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र कार्य प्रारंभ करेंगे।
विदित हो कि जे पी विश्वविद्यालय का राजेंद्र महाविद्यालय छपरा विश्वविद्यालय का चेहरा है,और भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी के नाम पर स्थापित है।इस सफाई अभियान के लिए सभी पूर्ववर्ती छात्र जो कि शहर मे रहते हैं,वे इस अभियान में सादर आमंत्रित हैं।
कुलपति


