
छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूक अली ने पार्थेनियम घास की सफाई के लिए मुहिम चलाई है। इस मुहिम के तहत अमूमन प्रतिदिन कुछ समय तक कुलपति विश्वविद्यालय के कर्मियों के साथ विवि परिसर की सफाई करते हैं। विश्वविद्यालय कैंपस अब पार्थेनियम घास से मुक्त हो चुका है। अब शहर के अन्य स्थानों पर यह अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में रविवार को कुलपति तथा विवि के सीसीडीसी व एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. हरिश्चंद के साथ विवि कर्मियों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान कुलपति आवास से रामकृष्ण मिशन आश्रम तक चलाया गया। कुलपति ने बताया कि सर्किट हाउस में कर्मियों से सफाई अभियान में सहयोग मांगा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उनकी ड्यूटी सर्किट हाउस कैंपस के अंदर ही है। कुलपति ने कहा कि सफाई एक आदत है और यह हर किसी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह घास बहुत ही खराब होता है और पेड़ पौधों के लिए हानिकारक होता है।


