
*
आज पूर्वाह्न 11.50 बजे माननीय कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने सोशल साइंस ब्लाक मे निरीक्षण किया।आज प्रथम सत्र में संस्कृत, उर्दू, कामर्स की परीक्षा हुई। कुलपति महोदय ने जब निरीक्षण खे क्रम मे संस्कृत का पेपर परीक्षा समाप्त होने के बाद, देखा कि Instructions भी संस्कृत मे लिखा है, तो वे बहुत प्रसन्न हुए। कुलपति महोदय ने कहा कि यह पहला विश्व विद्यालय होगा जिसने ऐसा किया है।राजनीति विज्ञान विभाग में डाक्टर संजय पाठक को छोड़कर सभी शिक्षक उपस्थित थे।डॉक्टर संजय पाठक की कल की एवं आज की उपस्थिति नहीं बनी हुई थी। अंग्रेजी विभाग में सभी शिक्षक उपस्थित थे।इतिहास विभाग मे भी सभी शिक्षक उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक, संयुक्त केन्द्राधीक्षक डॉक्टर राजेश नायक, डॉक्टर विश्वामित्र पांडेय, इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद रजा,अध्यक्ष स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग प्रोफेसर विभु कुमार आदि माननीय कुलपति महोदय के साथ थे।


