Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedकुलपति ने किया रामजयपाल महाविद्यालय का औचक निरीक्षण,महाविद्यालय के पीजी विभाग के...

कुलपति ने किया रामजयपाल महाविद्यालय का औचक निरीक्षण,महाविद्यालय के पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष को दिये आवश्यक निर्देश

*

कुलपति पूरी तरह से दृढ़संकल्पित हैं ,कि जिन छात्रों का 75 प्रतिशत अटेंडेंन्स नहीं हो रहा है,उसका परीक्षा का फार्म नहीं भरा जायेगा।आज कुलपति महाविद्यालय में गये और सभी पीजी के विभागों के रजिस्टर को मंगवाकर जिनका अटेंडेंन्स नहीं कटा था उनका अटेंडेंन्स अपने हाथ से काटे हैं।कुलपति ने बहुत गंभीरतापूर्वक सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश किया कि किसी भी छात्र का, यदि वह क्लास नहीं किया है तो उसका अटेंडेंन्स काट दिया जाए अन्यथा कोई अन्य आकर यदि अटेंडेंन्स बना देगा तो बहुत समस्या हो जायेगी।कुलपति ने आज की परीक्षा का भी निरीक्षण किया और एक बेंच पर एक छात्र को ही बैठाने का पूरी तरह से पालन करने को कहा।विदित हो कि आज गणित विषय की परीक्षा चल रही थी।
उधर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना ने जयप्रकाश महिला महाविद्यालय एवं गंगासिंह महाविद्यालय में हो रही परीक्षा का निरीक्षण किया।
कुलपतिमहोदय ने आज विश्वविद्यालय में डिग्री सेल एवं परीक्षा विभाग का तथा स्टोर सेल का भी निरीक्षण किया। इस बीच कुलपति ने जो भी छात्र या अभिभावक विश्वविद्यालय में मिले उनकी समस्या को सुनकर तत्काल समाधान किये।इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र, श्री ए के पाठक, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, डॉक्टर धनंजय आजाद, डॉक्टर शेखर कुमार सिंह आदि भी विश्वविद्यालय में कुलपति के साथ थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments