
आज दिनांक 30.8.2022 को सेमेस्टर वन 2020 -2022 की परीक्षा एवं नया पैट 2022 कराने के लिए ऐडवरटीजमेंट के विषय में बात हुई। निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही PAT 2022 की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।इसका ऐडवरटीजमेंट शीघ्र ही किया जायेगा।
सेमेस्टर वन 2020 की परीक्षा की तिथि भी शीघ्र ही घोषित होगी।
526 कुल छात्र PAT 2021 मे प्रवेश लिए हुए हैं। यू जी सी के नियम के अनुसार कोर्स वर्क मे 55 प्रतिशत अंक सभी को लाना होगा।जो छात्र 55 प्रतिशत नहीं लायेंगे, उन्हे उत्तीर्ण नही माना जायेगा।
यदि कोई छात्र क्वालीफाई किया हैऔर किसी कारण से ऐडमिशन नहीं ले सका तो अगले 3 साल तक उसे परीक्षा नहीं देनी होगी।वह साक्षात्कार देकर अगला ऐडमिशन ले सकता है।आई क्यू ए सी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर राजेश नायक ने आश्वासन दिया कि 7 सितंबर को निश्चित रूप से QR माननीय कुलपति महोदय को सौंप देंगे।
इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, सभी विभागाध्यक्ष, डॉक्टर सरफराज अहमद नोडल आफिसर सह अध्यक्ष स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग, एफ ए श्री ए के पाठक असिस्टेंट परीक्षानियंत्रक डॉक्टर शेखरसिंह, आईटीप्रभारी डॉक्टरधनंजयआजाद इस बैठक में सम्मिलित हुए।


