
आज अपरान्ह 4.00बजे सभी प्राचार्य एवं स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष के साथ माननीय कुलपतिमहोदय प्रोफेसर फारूक अली ने भर्चुअल मोड पर मीटिंग किया।मीटिंग में सर्वप्रथम जयप्रकाश विश्विद्यालय के वित्त परामर्शी श्री ए के पाठक ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सभी प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष अपने संस्थान का शैलरी डिमांड समय पर अवश्य भेज दें।
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पी जी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 10 जनवरी से होगी एवं बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 4 जनवरी से प्रारंभ होगी।सबके सहयोग की जरूरत है।
माननीय कुलपतिमहोदय प्रोफेसर फारूक अली ने अपने उद्बोधन में कहा कि पी जी आर सी की बैठक साल भर से नहीं हो सकी है।यह बैठक 10 जनवरी के पहले होनी है, इसलिए सभी विभागाध्यक्ष अपनी तैयारी पूरी कर लें।
30.12.2022 को वित्त समिति की बैठक हो चुकी है।अब 10जनवरी के पहले सिन्डीकेट, ऐकेडेमिक कौन्सिल की बैठक करवाना है।
कुलपतिमहोदय ने कहा कि पीएचडी की मौखिकी परीक्षा को अभी रोक दिया गया है।जब तक क्रम से सारी संचिकाओं को नहीं कर लिया जाता है तब तक यह रुका रहेगा।
कुलपतिमहोदय ने सभी विभागाध्यक्षों एवं पीजी के सभी प्राध्यापकों से आग्रह किया कि पी जी प्रथम सेमेस्टर की आगामी परीक्षा में आप सब सहयोग करें।विदित हो कि पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिनांक 10.1.2023 से मुख्यालय में पी जी कैम्पस में प्रारंभ होगी।


