


माँझी/मनीष पाण्डेय मिन्टू


प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दोपहर बाद हवा के साथ बारिश होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। गेहूं और सरसों की फसलों के साथ ही सब्जियों को काफी नुकसान का अनुमान हैं।आम के पेड़ में लगे मंजर के खराब होने का डर व्यापारियों को सता रहा है।
एक दिन पहले भी अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे किसानों की गेहूं की फसल गिर गई। गेहूं के फसलों में बाली आई हुई हैं और हवा के कारण खड़ी फसल अचानक से गिरने से गेहूं की पैदावार कम हो सकती है।
बारिश के कारण आम के मंजर में फफूंदी लगने का डर है।केला की खेती को भी नुकसान हुआ है। वहीं माँझी, ताजपुर,बरेजा, जैतपुर, बंगरा, दाउदपुर, कोहड़ा गांवो के किसानों ने बताया कि सरसों तथा मसूर की फसलों को काटकर खेत मे ही दवनी के लिए रखा गया था जो अब पूरी तरह से बारिश के पानी में भीग गया है।अगर अगले दो दिनों में अच्छी धूप नहीं निकली तो पूरा अनाज बर्बाद हो जाएगा।इसके अलावे भी तोरई व खीरा की फसल भी बारिश के कारण प्रभावित होंगी।
