Wednesday, December 6, 2023
HomeUncategorizedकिसानी व शिक्षा को जीवन का हथियार बनाया बाबू राम नाथ राय

किसानी व शिक्षा को जीवन का हथियार बनाया बाबू राम नाथ राय

देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद से थी आत्मीय लगाव ।

जीरादेई ।प्रखण्ड क्षेत्र के तीतरा गांव में राष्ट्र सृजन अभियान के क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को किसान नेता सह बाबू रामनाथ राय की जयंती मनाई गई । सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । अभियान के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय ने कहा कि बाबू रामनाथ राय जी किसानी व शिक्षा को जीवन का हथियार बनाया ।उन्होंने बताया कि इनके त्याग व परिश्रम की देन है कि पुत्र शिक्षित होकर खेती व सामाजिक कार्यो को जीवन का उद्देश्य बनाएं है वही चारों पौत्रों को पूर्ण शिक्षित किये जो आज राष्ट्र व समाज की सेवा में अपनी ऊर्जा को लगा रहे है ।प्रथम पौत्र आईएएस अधिकारी , द्वितीय ख्यातिप्राप्त सर्जन चिकित्सक तृतीय आईपीएस अधिकारी एवं चतुर्थ ख्यातिप्राप्त चिकित्सक हैं ।
पूर्व मुखिया रामेश्वर राय ने बताया कि रामनाथ बाबू को देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद से आत्मीय लगाव था जब राजेन्द्र प्रसाद राष्टपति थे व जीरादेई आये थे उस समय रामनाथ बाबू उनको तीतरा बुलाकर कृषि विद्यालय का नींव रखवाए थे तथा बड़ी मात्रा में भूमि दान किये थे ।
राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि बाबू जी हमेशा कृषि ,शिक्षा व स्वास्थ्य को सबल बनाने की शिक्षा देते थे तथा आजीवन इस रास्ते पर चलते भी रहे ।उन्होंने बताया कि बाबू जी के आदर्शों को आत्मसात करना हमारे जीवन की प्राथमिकता है । रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि रामनाथ बाबू को सामाजिक कार्यो के साथ -साथ धार्मिक कार्यों में भी काफी रुचि थी क्योंकि उन्होंने गांव व अन्य स्थानों पर मंदिरों के जीर्णोद्धार करवाये, इनकी लोकप्रियता की देन है कि तीतरा पंचायत वासियों ने प्रथम मुखिया निर्विरोध बनाया तथा प्रथम पैक्स अध्यक्ष भी निर्विरोध निर्वाचित किया । इनके जयंती पर राष्ट्रसृजन अभियान के चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ आशुतोष दिनेद्र ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सैकडों मरीजों के बीच दवा वितरण किया ।डॉ आशुतोष ने कहा कि अभावग्रस्तों की सेवा ही नारायण की सेवा है ।उन्होंने बताया कि बाबू रामनाथ राय आजीवन अभिवंचितों व गरीबों की सेवा में लगे रहे आज इनके जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण करना ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है ।

इस मौके पर अभियान के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री प्रशांत कुमार ,चंडीगढ़ संयोजक उपेंद्र श्रीवास्तव,बीरबल प्रसाद, व्यवसायी मंच के प्रदेश संयोजक देवेन्द्र गुप्ता, डॉ प्रेम शर्मा,सरपंच चुन्नू सिंह, कैलाश राय, जिला महामंत्री जयप्रकाश तिवारी, जिल आई टी सेल संयोजक ई. अंकित कुमार मिश्र ,अंकित कुमार सिंह , दिपक सोनी,जय प्रकाश पटवा, मनोज कुमार , शैलेन्द्र राय ,लाल बाबू राय, घन श्याम सिन्हा,प्रमोद राय,राजन तिवारी, विकासकुमार बडे़,अखिलेश मिश्रा, सानु कुमार आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments