


नव मनोनीत जदयू जिला अध्यक्ष का कार्यकर्ताओ ने किया गया स्वागत


कुंवारे पीर बाबा के मजार सरीफ पर चादर पोसी किया गया
कार्यकर्ताओ के मान सम्मान कभी कम नहीं होने देंगे कार्यकर्ताओ के लिए रहेंगे समर्पित सर्किट हॉउस में जदयू कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत के क्रम में उक्त बाते न मनोनीत जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही आगे उन्हों ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरे उपर विस्वास कर के तीसरी बार जिला अध्यक्ष का जवाबदेही दिए हैं उस विस्वास को मै कमी नहीं होने देंगे बताते चले की ज़ब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा श्री आलम को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई तो श्री आलम कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में थे श्री आलम ने डॉo राजेन्दर प्रसाद जी, मौलाना मजहरुल हक़ साहब, डॉo भीम राव अम्बेडकर जी के आदम कद प्रतिमा पर मालार्पण किया एवम कुंवारे पीर बाबा के मजार सरीफ पर चादर पोसी किया मौके पर बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल, जयप्रकाश यादव,महेश सिंह,डॉo अशोक कुशवाहा,ओमप्रकाश शर्मा, रमेश चौरसिया,मनोज सिंह पशुप्तिनाथ पटेल,गुड्डू खान,मनोज पटेल, कुसुम देवी, कुसुम रानी,ईo प्रभास संकर,ब्रजेश सिंह, काजिम रजा रिजवी ,बिक्कु सिंह,रमेश किशन सिंह कुशवाहा,डॉo जयप्रकाश भारती, राजकिशोर सिंह,गामा सिंह, अजय सिंह, अनवर मंसूरी,छविनाथ सिंह जहागीर आलम मुन्ना,रंवीर सिंह, राकेश भारती,रविंदर सिंह,शकीला बानो, लालमुनी देवी,जयप्रकाश महतो, सुनरदेव राम, सदाम हुसैन पप्पू सिंह, अभय सिंह मोनू सिंह, इत्यादि सम्मलित थे
