
छपरा कॉन्ग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं के बीच काफी दिखा नोकझोंक और काफी देर तक चला बहस अगर लोग बीच बचाव नही करते तो हो सकती थी मारपीट। काफी देर तक चला आरोपो का दौर
छपरा स्वतंत्रतता दिवस के मौके पर काँग्रेस नेताओ के द्वारा पदयात्रा निकालकर शहर में खुशी जाहिर किया वहीं शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर यह पदयात्रा नगरपालिका चौक स्थित राजेंद्र प्रसाद स्मारक पर जाकर समापन हुआ उसी समय कांग्रेस नेता सुभाष राय उर्फ झड़ीमन राय ने जब मीडिया से बात करना चाहा तो जिला अध्यक्ष के द्वारा उन पर काफी आक्रोश जताया गया बाद में यह कहासुनी में बदल गया और वहां सिर्फ दिखा नोकझोंक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप हालांकि लोगों ने बीच-बचाव करने का काफी किया प्रयास लेकिन फिर भी नहीं माने दोनों नेता और झगड़ते रहे देखिये क्या है पूरा मामला।


