
आज माननीय कुलपति महोदय ने अधिकारियों के को साथ लेकर दूरस्थ शिक्षा विभाग में स्थित कम्प्यूटर के क्लास का निरीक्षण किये।विदित हो कि पिछले महीने ही दूरस्थ शिक्षा विभाग मे पी एच डी कोर्स वर्क के लिए कम्प्यूटर की क्लास चलना प्रारंभ हो गया है।कल 1.7.2022
से मानविकी के विषय वषयों का सबसे पहले कम्प्यूटर क्लास की शुरुआत की जायेगी।विदित हो कि लगभग 22 विश्वविद्यालयों से आकर पीएचडी मे छात्र नामांकन कराये हैं।माननीय कुलपति महोदय के प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, एफ ए श्री ए के पाठक, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, प्रोफेसर महेंद्र सिंह, प्रोफेसर राम नाथ प्रसाद आदि उपस्थित हुए।


